आज सिंचाई विभाग डाक बंगले में जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इटावा लोक सभा क्षेत्र की आम जन समस्याएं, जैसे बिजली चेकिंग के नाम पर गरीब वर्गों का शोषण, लाइन लॉस, अवैध वसूली तथा FIR,रामनगर फाटक पर नवनिर्मित ओवर ब्रिज के पास जलभराव की समस्या, थानों और तहसीलों के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन ना उठाना, मनमाने रूप से जनता से अवैध वसूली करना, बस स्टेण्ड और मंडी पर ट्रैक्टरों से, टेंपो वालों से, ठेले वालों से प्रशासन द्वारा अवैध वसूली आदि समस्याओं को प्रमुखता से रखते माननीय सांसद श्री जितेंद्र दोहरे जी,भाजपा सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य आदि मौजूद रहे।