यूपी-बिहार के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने श्रद्धालुओं को देश धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया

0
37

यूपी-बिहार के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने श्रद्धालुओं को देश धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. IRCTC ने श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए वातानुकूलित (3एसी) और स्लीपर कोच के साथ बेतिया से तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए 24 अगस्त 2024 को भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन स्टेशनों पर है स्टॉपेज आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि आईआरसीटीसी का प्लान है कि देश के श्रद्धालुओं को सब्सिडी पैकेज पर देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाए. एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का IRCTC ने निर्णय लिया है. यह ट्रेन बेतिया से सगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन रुकते हुए कई तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए जाएगी. यह पूरी यात्रा 10 रात और 11 दिनों की होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here