कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में भरथना के डॉक्टरों द्वारा कैंडल मार्च कर जताया गया विरोध

0
72

इटावा भरथना।कोलकाता कांड के खिलाफ निजी अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा ओपीडी बंद रखकर शांति पूर्वक कैंडल मार्च कर विरोध जताया गया।
देर शाम इटावा रोड स्थित निजी अस्पताल आदिति हॉस्पिटल पर कोलकाता में महिला डॉक्टर मोमिता देवनाथ की निर्मम हत्या के खिलाफ कस्बा में संचालित निजी अस्पताल के चिकित्सको ने दिवंगत महिला डॉक्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए केंडल मार्च निकाल कर न्याय की मांग की। डॉ राहुल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी भी बंद रखी गई। आए हुए सभी डॉक्टरों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

कैंडल मार्च के दौरान डॉ राहुल कुमार, डॉ प्रियंका आदिति हॉस्पिटल,डॉ बृजेश प्रजापति साक्षी पोरवाल राधा स्वामी हॉस्पिटल, डॉ प्रदीप कुमार एस आर एम हॉस्पिटल, डॉक्टर संकल्प दुबे, डॉ योगेंद्र दुबे, डॉ दीपक दुबे, देवांश, अनुज कुमार, संजीव कुमार, रोहित टिंकू, डॉ देवेश कठेरिया, केशव नारायण, राजीव कुमार के साथ समाज के अन्य वर्ग भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here