इटावा- जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा हेतु राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूलों की व्यवस्थाओं हेतु जायजा लिया ।उन्होंने वहां पर उपस्थित प्रधानाचार्य को परीक्षा निष्पक्ष ,पारदर्शी , नकल विहीन सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं कैमरे आदि को भी चेक किया। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं वह सभी अपनी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ करें जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी समस्याएं एवं भगदड़ आदि उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, होटल ,ढाबा सभी को चेक कर लिया गया है एवं रेलवे स्टेशन बस स्टैंड जैसी अन्य प्रमुख जगहों पर पूछताछ केंद्र बनाए गए हैं जिससे कि परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई भी समस्या ना हो।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।