भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बकेवर भरथना मार्ग स्थित ग्राम मोढी के निकट ऑटो में सवार एक महिला को एक अन्य यात्री ने जहर खुराली का शिकार बनाकर उसके सोने चांदी के आभूषण उतरा लिए और बदमाश यात्री मौके से नौ दो ग्यारह हो गया।घटना की जानकारी बेटा विकास द्वारा फोन करने पर हो सकी,फोन करने के दौरान महिला वेहोशी की हालत में थी,घटना की खबर मिलते हो मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत महिला को सबसे पहले इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय भर्ती कराया जहां होश में आने पर महिला ने अपना नाम रानी देवी 55 बर्ष पत्नी रिटायर्ड पीएसी जवान (बटालियन 43) निवासी ग्राम कुतुबपुर भरथना ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी भैंस की दबाई लेने भरथना गई थी,चिकित्सक द्वारा लिखी गई दवाइयां लेकर वह एक ऑटो में बैठ गई,इस बीच एक अन्य यात्री उसके पास बैठ गया और उसने उसे कोई महिला पदार्थ सूंघा दिया जिसके बाद बदमाश यात्री ने उसे मोढी से पहले उसके गांव के मोड़ पर उतर लिया और उसके सोने के कुंडल,चेन,अंगूठी सहित चांदी की पायल उतार ली और मौके से चम्पत्त हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर रास्ते के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने ने जुटी है।