भरथना,इटावा- भरथना की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक इंटर कॉलेज में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व कार्य दिवस पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर नन्हें मुन्हें छात्र छात्राओं ने श्रीकृष्णा एवं उनकी प्रिय माखन मटकी और बांसुरी को ड्राइंग पुस्तिका पर चित्रित किया।
शिक्षकों की देखरेख में छात्रों ने माखन की मटकी को मानव पिरामिड बनाकर तोड़ा और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को जीवंत किया।इस अवसर पर उपस्थित संस्था के प्रबंधक रोहन सिंह,डायरेक्टर इंदू सिंह और प्रधानाध्यापिका अल्पना केसरवानी ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर प्रधानाधियापका श्रीमती केसरवानी ने बताया कि श्रीकृष्ण के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए,उनके जीवन में उनके जन्म समय से ही अनेकों मुश्किलें आई परंतु उन्होंने उन सब मुश्किलों को अवसर में बदल दिया था,इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।