इटावा- वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजपुरा निवासी बुजुर्ग दंपत्ति अपने बच्चों से परेशान होकर देर रात 6 किलो मीटर पैदल चलकर थाने पहुंचा। थाने पर पहुंच कर बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी पीड़ा थाना प्रभारी विपिन मलिक को बताई। बुजुर्ग दंपत्ति बारेलाल निवासी कुंजपुरा 80 वर्ष अपनी बुजुर्ग पत्नी कमला देवी उम्र 75 वर्ष के साथ अपने चार बेटो के साथ घर में रह रहे है।वही शनिवार रात 9 बजे हम दोनो पति पत्नी को मेरे बेटो ने घर से निकाल दिया और अब हम पति पत्नी 6 किलो मीटर पैदल चल कर थाने पहुंचे हैं कृपया हमारी मदत करे।
बुजुर्ग दंपत्ति की पीड़ा सुन कर थाना प्रभारी की आंखों में आंसू आ गए। जिसके बाद थाना प्रभारी विपिन मलिक ने पहले बुजुर्ग दंपत्ति को खाना खिलाया और खुद स्टाफ के साथ गाड़ी में बैठा कर बुजुर्ग दंपति को उनके घर कुंजपूरा पहुंच कर परिवार जनों को समझाया और कहा की माता पिता अपने बच्चों के लिए संघर्ष करते हैं और वही बेटे बड़े हो कर जब माता पिता को घर से निकालने लगेंगे तो बुजुर्ग माता पिता आखिर किस तरह अपना जीवन यापन कर सकते हैं। जिसके बाद बुजुर्ग दंपत्ति को सकुशल घर छोड़ा और एक बेटे गम्भीर सिंह पुत्र बारेलाल पर बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने थाना प्रभारी विपिन मलिक की इस मामले पर प्रसंसा करते हुए कहा की किसी भी पुत्र को अपने माता पिता को इस तरह घर से निकालने का अधिकार नहीं है।