भरथना,इटावा- श्री नवदुर्गा पूजा समिति रजि.भरथना के सम्पन्न हुए द्विवार्षिक चुनाव में संजीव दीक्षित “गपूडे” को अध्यक्ष,भरत पोरवाल को मंत्री व विपिन पोरवाल “छोटे” को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शारदीय नवरात्रि पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।श्री नवदुर्गा पूजा समिति रजि.भरथना के तत्वाधान् में कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित दुर्गांचल गेस्ट हाउस में आयोजित आवश्यक बैठक के दौरान नवीन कार्यकारिणी गठन के चलते द्विवार्षिक चुनाव में संजीव दीक्षित “गपूडे” को अध्यक्ष, भरत पोरवाल को मंत्री व विपिन पोरवाल “छोटे” को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। तदुपरान्त समिति के अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मार्ल्यापण कर जोरदार स्वागत सम्मान किया।
इससे पहले बैठक का शुभारम्भ माँ दुर्गा के चित्र पर तिलक वन्दन व माल्यार्पण,दीप प्रज्जवलित व आरती गायन करके किया गया। साथ ही गतवर्ष का आय-व्यय का चिट्ठा सार्वजनिक किया गया तथा आगामी शारदीय नवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव को और अधिक भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए विचार विमर्श के साथ रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के दौरान पूर्व जि.पं.स.मनोज यादव बण्टी,राजीव पोरवाल,युवा समाजसेवी सार्थक यादव छोटू,बृजेश गुप्ता रूपे,श्रीकृष्ण पोरवाल, नेक्से पोरवाल,अनिल श्रीवास्तव,सुभाष श्रीवास्तव,राजू चौहान, आरएन दुबे,त्रिलोकी पोरवाल,नीलू पाण्डेय, प्रताप नरायन मिश्रा, सुशान्त उपाध्याय,चेतन पोरवाल,लोली पोरवाल, डा.संकल्प दुबे,निशान्त पोरवाल,रोहित भंसाली, रामजी भदौरिया,बण्टू गौर, जयदीप त्रिपाठी,सीटू गुप्ता सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक की अध्यक्षता एड.रामपाल सिंह राठौर व सफल संचालन आचार्य अमित मिश्रा ने किया।