इटावा भरथना- आज जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शासन के निर्देशानुसार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरथना विनय कुमार मणि त्रिपाठी के द्वारा नगर भरथना में संचालित कान्हा गौशाला में गौबंशो का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। और उन्हें हरा चारा ,गुड एवं फल आदि खिलाएं गए।इस दौरान उन्होंने गौशाला में संरक्षित गौबंशो के भरण पोषण का विशेष ध्यान रखने एवं साफ सफाई का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया l नगर पालिका: गौशाला में वर्तमान में कुल 99 गौवंश संरक्षित हैं ।
इस दौरान गौशाला प्रभारी पंकज दुबे ,आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, शिवम गुप्ता, पंकज चौहान, अशोक यादव ,अतुल कुमार सहित कर्मचारी मौजूद रहे l