भरथना,इटावा- ‘‘गणपत बप्पा मोरया‘‘ के गगनभेदी उद्घोषों के बीच भूमि पूजन के साथ श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गईं। उक्त धार्मिक अनुष्ठान 7 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 16 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा तथा प्रतिमाओं का विसर्जन 17 सितम्बर को होगा।श्री गणेश महोत्सव युवा समिति भरथना के तत्वाधान् में कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण में आगामी 7 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सम्पन्न होने वाले श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गईं। सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू ने समिति पदाधिकारियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन अर्चन उपरान्त फांवडा मारकर विधिवत भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी तोमर, आशीष पोरवाल,गोविन्द गुप्ता,चन्दन वर्मा,नेक्से पोरवाल,पम्मी यादव,पुनीत पोरवाल,प्रेम वर्मा,सीटू गुप्ता,बॉबी यादव,बबलू सविता,हरिओम पोरवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।