जन्माष्टमी के पावन पर्व सजाई राधा कृष्ण की सुंदर झांकी
इटावा। भरथना श्री बाल स्वरूप हनुमान जी शक्तिपीठ हनुमानगढ़ी छोला मंदिर पर जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर श्री राधा कृष्ण समेत सभी देव मूर्तियों की मनोरम झांकी सजाई गईं। भजन कीर्तन भी हुए और प्रसाद बांटा गया।
मंदिर समिति के प्रबंधक राजेश चौहान ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित श्री राधा कृष्ण युगल सरकार के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। इसके अलावा भगवान श्री राधा कृष्णा समेत सभी देव मूर्तियों एवं मंदिर परिसर की भी खूब सजावट की गई। इस अवसर पर रात्रि में मंदिर समिति के प्रबंधक राजू चौहान राजेश चौहान द्वारा मंदिर की पूरी व्यवस्थाएं व्यवस्थिति की गई ।संगीत कलाकारों के साथ सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। सभी को प्रसाद बांटा गया। आए हुए श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंत्रमुग्ध होकर जमकर लुफ्त उठाया।