वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय वर्मा की उपस्थिति में पुलिस लाइन इटावा में पुलिस परिवार के साथ धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ।
जनपद इटावा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई । इसी के क्रम में पुलिस लाइन इटावा के परिसर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय वर्मा की उपस्थिति में भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम श्रीमती नीलम राय वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा बच्चों के द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया । श्री कृष्ण के भक्ति गानों पर बच्चों ने डांस किया गया । इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग शामिल हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना की गयी ।
इस दौरान जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । अन्त में सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।