इटावा-आज नगर पालिका इटावा में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के उपक्रम नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन के दारा सैप्टिक टैंक एवं सीवर लाइन कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, सर्वप्रथम नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता ,ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी, एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित ने सफाई कर्मचारियों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया
दिल्ली से आयी प्रशिक्षण टीम ने बताया कि हाल में ही सीवर एवं सैप्टिक टैंक की सफाई करनें वाले कर्मचारियों की मृत्यु की दुखद घटनाओं मे उछाल आया है, इसका कारण सीवर टैंकों से निकलने वाली बिशैली गैस एवं दम घुटने से हुई हैं इसकी रोकथाम के लिए इन कार्यों को मशीनों से कराया जाए जहां मशीनें नहीं हैं वहां विभिन्न सुरक्षा उपकरणों के साथ ही सफाई कर्मचारियों को इस कार्य मे लगाया जाये तथा नियोक्ता उनकी परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करे, कार्यक्रम मे सीवर सफाई के विभिन्न नये तरीकों से भी कर्मचारियों को अवगत कराया गया, अन्त में सभी कर्मचारियों को नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित ने शपथ ग्रहण भी करवाई, कार्यक्रम में डीपीएमओ संजीव कठेरिया,मुख्य सफाई निरीक्षक एन एल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे