भरथना, 31 अगस्त: रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर और लॉयंस क्लब भरथना के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जयोत्री अकैडमी परिसर में एक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराना था, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर सकें।
शिविर में भरथना तथा निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आए तीन सौ इक्यासी मरीजों ने अपना नामांकन कराया तथा अपने रक्तचाप व अन्य जांचें कराकर चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। हृदय, न्यूरो, और रीढ़ से संबंधित बीमारियों का परामर्श वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनीत गुप्ता (एमडी, गोल्ड मेडलिस्ट, डीएम, एम्स) एवं न्यूरोसर्जन एवं स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत सिंह सचान (एमसीएच, न्यूरोसर्जरी) तथा उनकी टीम द्वारा प्रदान किया गया। शिविर में रीजेंसी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ पियूष कुमार और शिवम अग्रवाल की उपस्थिति भी रही, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर का शुभारंभ माननीय अतिथियों ने अखंड ज्योति प्रज्वलित कर और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लॉयन आर. एन. वर्मा VGD-II इटावा, डॉ. समीर पांडेय, और विशिष्ट अतिथि MJF लॉयन अनुराग पोरवाल की उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त, लॉयंस क्लब भरथना के अध्यक्ष लॉयन डॉ. नितिन पोरवाल, सचिव लॉयन नवम विश्नोई, कोषाध्यक्ष रहीश वारसी और अन्य प्रमुख सदस्य जैसे MJF लॉयन सुधा पाण्डेय, MJF लॉयन राममनोहर पोरवाल, लॉयन गुरल दास नंदवानी, लॉयन वीरेन्द्र सिंह चौहान, लॉयन अखिलेश पोरवाल, लॉयन विशाल चौबे, लॉयन सुनील पोरवाल, लॉयन आशीष कुमार चौधरी, लॉयन संतोष वर्मा, लॉयन मिथलेश पोरवाल, लॉयन राम मनोहर पोरवाल, लॉयन अभिनव दीक्षित, लॉयन श्री भगवान कौशल, लॉयन अरविंद चौरसिया, लॉयन सुनील शारदा, LOIN सचिन पोरवाल मोनू, लॉयन रविन्द्र भाटिया, लॉयन देवेंद्र सिंह चौहान, और लॉयन डॉ. अभिनव दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन काजल रुख़सार और अश्वनी ने किया। शिविर को सफल बनाने में साई क्लीनिक के अनमोल के अलावा जयोत्री अकैडमी के प्रधानाचार्य योगेन्द्रनाथ मिश्रा और उनकी टीम से अमित तिवारी, अनुराग तिवारी, यूसुफ, राहुल यादव, प्रदीप भदौरिया, अर्पित गुप्ता, और पुनीत यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।