मिशन सुनहरा कल के तहत स्वच्छता को लेकर मीटिंग हुई आयोजित, मोहल्ला समिति का हुआ गठन

0
34

इटावा ।पुरविया टोला नालापार , पक्का तालाब , इटावा के पास श्री लक्ष्मी वाटिका मे स्वछता को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नगर पालिका परिषद इटावा के ब्रांड अम्बेडकर डॉ हरिशंकर पटेल डॉ अनिल शंकर , दीपचंद्र वर्मा , अशोक पाण्डे, मुन्नालाल ,विपिन ,सफाई नायक नरेश आदि लोगो के सहयोग से एक मोहल्ला समिति का गठन किया जिसमे वार्ड के लोगो को कचरे की जानकारी दी गई साथ हि साथ घरेलू स्तर पर गीले कचरे को समाप्त करने के लिए होम कम्पोस्टिंग की विधि को बताया व वार्ड स्तर गीले कचरे को कम्युनिटी कम्पोस्टर के माध्यम जैविक खाद्य बनाकर गीले कचरे को समाप्त करने की विधि को समझाया गया मीटिंग के उपरांत मोहल्ला समिति के पदाधिकारिओं का चयन भी किया गया क्लस्टर सुपरवाइजर सुजीत कुमार के द्रारा जानकारी दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here