इटावा:- यूपी एमपी सीमा पर स्थापित चंबल पुल एक बार फिर हुआ क्षतिग्रस्त
चंबल पुल की 6 नंबर की एक बीयरिंग के टूटने से हुआ है क्षतिग्रस्त
खनन से जुड़े हुए ओवरलोड वाहनों के गुजरने से चंबल पुल के क्षतिग्रस्त होने की जताई जा रही है आशंका
इसी साल 27 जून इटावा के डीएम अवनीश राय की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने विभिन्न स्तरीय जांच के बाद पीएनसी कंपनी के साथ अनुबंध करके चंबल पुल से आवागमन चालू कराया था
शर्तों के अनुसार कि इस चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा लेकिन इसके बावजूद भी ऐसी आशंका है कि भारी वाहनों के आवागमन होने के चलते चंबल पुल क्षतिग्रस्त हुआ है
पीएनसी कंपनी के इंजीनियरों की टीम टूटी हुई बेयरिंग की जांच करने में जुट गई है
चंबल पुल से भारी वाहनों के आवागमन को रोका जाए या नहीं यह इंजीनियरों की रिपोर्ट के बाद कहा जा सकेगा।