ठाकुर जी की छठी के साथ छह दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न हुआ

0
23

इटावा:-शहर के छैराहा स्थित वृंदावन धाम श्री राधा वल्लभ मंदिर पर शनिवार को ठाकुर जी का छठी उत्सव हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया।इस मौके पर लड्डू गोपाल जी के लिए पालना भी डाला गया जिसमें विराजमान भगवान को भक्तों ने बारी-बारी से झुलाया। बधाई गीतों की मंदिर में धूम रही जिन पर श्रद्धालु खूब थिरके।लड्डू गोपाल व राधाबल्लभ लाल महाराज के जय घोष से मंदिर परिसर व आसपास का क्षेत्र गुंजायमान रहा।छठी उत्सव को लेकर ठाकुर जी का विशेष श्रंगार भी किया गया था और मंदिर को फूलो व गुब्बारो से सजाया गया था।श्री राधा वल्लभ मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी से षष्टम दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो गई थी।जन्माष्टमी पर पहले दिन भगवान का ग्यारह मन पंचामृत से अभिषेक किया गया था। वही दूसरे दिन हर्षोल्लास के साथ नंदोत्सव मनाया गया था।


इसके अलावा प्रतिदिन मंदिर में बधाई गीतों का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को ठाकुर जी के छठी उत्सव की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी।ठाकुर जी के चरण सेबक गोपाल प्रकाश चंद गोस्वामी ने भगवान राधा वल्लभ लाल महाराज का जहां आकर्षक श्रंगार किया गया था वही लड्डू गोपाल का भी विशेष श्रंगार किया था। उनके लिए मंदिर परिसर में विशेष पालना भी डाला गया था इस पालने को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। पालने में विराजमान लड्डू गोपाल की छवि देखते ही बन गई थी हर कोई भक्त भगवान के पालनें को झुलाना चाहता था। बारी बारी से भक्तों ने भगवान को पालने में झुलाया। इतना ही नहीं विभिन्न प्रकार के खिलौनों के साथ अन्य कई प्रकार के सामान भी भक्तों ने बाल गोपाल को अर्पित किए।
मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिसमें महिलाओं के द्वारा जन्म बधाइयां गायी गई। जन्म बधाईयों पर महिलाएं व बच्चे खूब थिरके। गोपाल प्रकाश चंद गोस्वामी फल, फूल, मेवा, टॉफी, बिस्किट की लुटाई करते रहे। जिन्हें श्रद्धालु श्रद्धाभाव के साथ लूटते रहे।बीच-बीच में फूलों की वर्षा भी की गई। ठाकुर जी की छठी के साथ छह दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न हो गया। मंदिर में भक्तों के लिए विशेष प्रसादी की व्यवस्था भी की गई थी। महाप्रसादी को भक्तों ने ग्रहण किया।ठाकुर जी की छठी उत्सव में शामिल होने के लिए वृंदावन, राजस्थान व अन्य स्थानों से भी श्रद्धालु आए थे सभी ने छठी उत्सव का आनन्द उठाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here