Homeप्रदेशदो सप्ताह से अहेरीपुर क्षेत्र की विद्युत व्यस्था हुई अपंग, विद्युत विभाग...

दो सप्ताह से अहेरीपुर क्षेत्र की विद्युत व्यस्था हुई अपंग, विद्युत विभाग और अधिकारी वेशुध, विद्युत उपभोक्ताओं में बढ़ रहा रोष

अहेरीपुर,इटावा- भरथना तहसील क्षेत्र के महेवा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अहेरीपुर,ग्राम जगमोहनपुर,गोपियापुर, वीरपुर,सलेमपुर,चकरपुर विहारीपुर सहित कई अन्य ग्राम जो विद्युत वितरण उपखंड महेवा से जुड़े हैं इन गांवों के विद्युत उपभोगता विगत दो सप्ताह से विभाग और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते परेशान बने हुए हैं।वर्तमान समय में उमस भरी भीषण गर्मी भयाभय वातावरण के कारण उपरोक्त ग्रामीणों के विद्युत उपभोक्ता समेत लघु उद्योग संचालक त्राहि त्राहि कर रहे हैं,और विद्युत विभाग अपराहन तीन बजे से बिजली सप्लाई बंद करके रात्रि नौ बजे तक चैन की नींद सोता रहता है।क्षेत्र के ग्रामीण विद्युत उपभोक्ता विभाग और अधिकारियों को यह कहां का न्याय संगत शेड्यूल है? कह रहे हैं कि छै घंटे की वेतुके समय कटौती करके विद्युत ऑपभोक्ताओं का जीना दुश्वार कर रखा है।

ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार राकेश राठौर और समाजसेविका शहनाज मंसूरी ने बताया की मानें तो विद्युत सप्लाई रात्रि नौ बजे सप्लाई शुरू होती है,उसके बाद रात्रि में एक दो बार झटके सुबह छै से सात बजे की फिर से कटौती फिर सप्लाई दस बजे सप्लाई बंद दोपहर दो बजे सप्लाई फिर शुरू,तीन साढ़े तीन तक जारी और फिर कटौती छै घंटे की जो रात्रि ठीक नौ बजे तक रहती है।और इस बीच में सात तीस पर ट्रिप फिर आठ बजे ट्रिप फिर बार बार ट्रिप जिससे विद्युत उपभोक्ता को विभाग की अपंग लगने लगी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular