बकेवर,इटावा- आगामी 5 सितम्बर दिन गुरूवार को इटावा जनपद के कस्बा लखना के पूर्व चेयरमैन के आवास पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहुंचने का सरकारी प्रोटोकाल प्राप्त हुआ है।साथ ही सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के भी लखना पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।आपको बतादें लखना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह के ज्येष्ठ पुत्र सिद्धार्थ सिंह के बेटे अंश के अन्नप्राशन कार्यक्रम में पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रो.रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव संयुक्त रूप से आशीर्वाद प्रदान करेंगे ।
इस सम्बंध में कार्यक्रम आयोजक पूर्व चेयरमैन अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दोपहर साढ़े 12 बजे उनके आवास पर पहुंचकर निजी कार्यक्रम में सम्मलित होंगे,और उनके नाती को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जबकि इसके बाद दोपहर 2 बजे सपा के राष्ट्रीय प्रमुखमहासचिव सांसद प्रो.रामगोपाल यादव भी आवास पर पहुंचकर नाती अंश को आशीर्वाद देंगे। तदुपरांत शाम 5 बजे सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव कार्यक्रम स्थल जेबीएस रिसोर्ट में सीधे पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे।