आसिंद 22 जून को घर से हुआ लापता
भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगला चंदेलन उमरसेड़ा निवासी मजदूर किसान इंद्रेश कुमार पुत्र रामऔतार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पोर्टल पर और इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को सौंपे एक शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत माह 22 जून की शाम करीब 5 बजे उसका 18 वर्षीय बेटा आसिंद कुमार घर से खेतों की ओर जाकर कहीं लापता हो गया,बेटे की देर रात्रि तक घर वापसी नही होने पर परिजन बेटे की खोजबीन करने लगे लेकिन जब बेटे का कहीं कोई पता नही चला तो दुखी पिता ने दो दिन के अंदर 24 जून को भरथना कोतवाली पहुंच कर बेटे के लापता होने की लिखित सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी।पीड़ित के अनुसार उनके बेटे को लापता हुए और गुमशुदगी दर्ज कराए अब तक दो माह से अधिक समय बीते चुका,लेकिन भरथना पुलिस ने अभी तक उसके लापता बेटे का कहीं कोई पता नही लगाया है।जबकि उसका परिवार बेटे की तलाश में विभिन्न जनपदों गांव देहात रिस्तेदारियों में खोजते घूम रहे हैं।नोट: लापता आसिंद का फाइल फोटो,