Homeप्रदेशससुराल में पति ने धारदार हथियार से करदी पत्नी की हत्या, पति...

ससुराल में पति ने धारदार हथियार से करदी पत्नी की हत्या, पति ने पत्नी के भतीजे के साथ लगाया अवैध सम्बन्ध का आरोप

इटावा- इटावा में इन दिनों हत्या की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही है अभी इटावा शहर के रेलवे स्टेशन के पास तीन दिन पूर्व बीच बाजार में चाकुओ से बार करके एक युवक की हत्या कर दी गयी थी उसके बाद आज फिर इटावा शहर के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कटरा शमशेर खा में एक पति द्वारा अवैध संबंधों के शक में अपनी 22 वर्षीय पत्नी फरीन की धारदार हथियार से गर्दन काट कर निर्मम रूप से हत्या कर दी गयी।अवैध शक के चलते पति पत्नी में पिछले 6 माह से विवाद चला आ रहा था जिसके चलते पत्नी भी पिछले 6 माह से अपने मायके में ही रह रही थी, परन्तु पति को इस पर भी संतोष न हुआ और वह मंगलवार दोपहर को अपनी पत्नी के मायके मतलब अपनी ससुराल पहुँच गया जहाँ उसने अपनी पत्नी के सिर पर वार कर तदपने के लिए छोड दिया।

फरहीन को घायल अवस्था में तडपते देख उसके परिवारीजन व्याकुल हो उठे और उसे आनन् फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल पहुँचने के बाद चिकित्सकों द्वारा घायल फरहीन को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से ही हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी जिला अस्पताल पहुँच गए जहाँ उन्होंने हत्या के कारणों का पता लगाने कि कोशिश भी की इसके बाद उन्होंने बताया कि इटावा शहर में एक कटरा शमशेर खा नाम का मोहल्ला पड़ता है जहाँ मंगलवार दोपहर में पति ने अपनी पत्नी के सर पर चार से पांच बार वका से बार कर दिया इस घटना के पीछे बातया जाता है कि पति को अपनी पत्नी पर शक था कि इसके अवैध सम्बन्ध पत्नी के भतीजे के साथ चल रहे है और उसी के साथ वो चली भी गयी थी ।

जिस करण दोनों पति पत्नी में पिछले 6 माह से विवाद चल रहा था और आज भी पति पत्नी में पहले लड़ाई हुई उसके बाद पति ने अपनी पत्नी के ऊपर वका से कई वार कर दिया जिसमे इलाज़ के दौरान पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी है,हालाँकि मुलजिम को भी तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा एसएसपी ने बताया कि पति खुद चिल्ला चिल्ला कर बता रहा था कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध उसी के भतीजे से है जिस पर मृतिका के हत्यारोपी पति गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।*नोट:- पहले पेज की खबर**फोटो परिचय*फोटो –फाइल फोटो मृतका फरहीन फोटो –आरोपी पति गुलगामफोटो – जिला अस्पताल में मौजूद एसएसपी इटावा

RELATED ARTICLES

Most Popular