दिनांक 02 सितंबर 2024 को पोरवाल समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड दिल्ली की कार्यकारिणी की बैठक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत पोरवाल की अध्यक्षता में संस्था के कार्यालय विष्णु गार्डन ख्याला दिल्ली में हुई बैठक के उद्देश्य के बारे में बताते हुए श्रीकांत पोरवाल जी ने बताया कि संस्था का वर्तमान कार्यकाल नवंबर 2024 में पूरा हो जाएगा अतः नवंबर 2024 तक नई कार्यकारिणी का गठन होना है इस पर उपस्थित सभी सदस्यों से विचार विमर्श के बाद सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान कार्यकारिणी को आज भंग किया जाए और आज से ही सदस्यता अभियान चलाया जाए जो की 29 अक्टूबर 2024 तक चलेगा 29 अक्टूबर 2024 तक जिन लोगों की सदस्यता शुल्क फॉर्म के साथ जमा हो जायेगी उनकी सदस्यता नवंबर 2029 तक रहेगी 5 वर्ष के लिए सदस्य बनने हेतु ₹500/= शुल्क निर्धारित किया गया बैठक में यह भी तय किया गया कि समाज में बहन वैमनस्यता न फैले तथा आपसी सौहार्द सद्भावना बनी रहे इसके लिए कार्यकरिणी बनाते समय उपस्थित सभी सदस्य आपसी सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष ,महासचिव एवम कोषाध्यक्ष को चुनेंगे और ये तीनों लोग संस्था को ठीक से चलाने के लिए कार्यकरिणी का संक्षिप्त विस्तार उसी दिन करेंगे आवश्यकता पड़ने पर आगे विस्तार करते रहेगें इस बैठक में यह भी तय किया गया कि जो घोषणा पत्र नए कार्यक्रमों के बारे में बनाया गया है वह भी जारी किया जाए जिसके माध्यम से समाज को बताया जा सके कि आने वाली आगामी कार्यकारिणी क्या-क्या काम करेगी इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से श्रीकान्त पोरवाल के वर्तमान कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि मुझे ऐसा ही अध्यक्ष चाहिए जो सभी को साथ ले कर चले और आगे भी यही अध्यक्ष रहें ऐसी मेरी सबकी शुभकामनाएं हैं
इस बैठक में यह भी तय किया गया कि संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्रीकांत पोरवाल नई कार्यकारिणी के गठन तक अध्यक्ष बने रहेंगे इसके बाद वर्तमान कार्यकारी महासचिव मनोज गुप्ता ने घोषणा पत्र जारी करते हुए सभी से अपील की कि इस पत्र के माध्यम से मैं आप सबको अवगत कराना चाहता हूं कि नई कार्यकारिणी समाज के सभी लोगों के हित में कार्य करेगी बैठक के अंत में संरक्षक सुधीर चंद्र पोरवाल ने आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए अपील की कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में संस्था के सदस्य बनाएं एवं उनकी सदस्यता शुल्क फार्म के साथ समय सीमा के अंदर जमा करवाए इस अवसर पर श्रीगोविन्द पोरवाल, मधुकांत पोरवाल,महेश चन्द पोरवाल, सुभाष चंद्र पोरवाल, रविंद्र कुमार पोरवाल देवेंद्र पोरवाल ललन अर्पित पोरवाल जॉनी ओमजी पोरवाल जीनु राधे पोरवाल,राहुल पोरवाल,अंकित पोरवाल, जीतू पोरवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।