सदर विधायक ने कल्पना चावला अंतरिक्ष प्रयोगशाला पुस्तकालय का लोकार्पण किया
इटावा हर गांव से कल्पना चावला जैसे बच्चे पढ़कर के निकले सरकार इसी पर कार्य कर रही है इसी के तहत आज इस प्रयोगशाला का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखा गया उक्त उद्गार सदर विधायक सरिता भदौरिया ने ग्राम रजपुरा तोताराम ( बसरेहर मण्डल ) में
नवनिर्मित कल्पना चावला अंतरिक्ष प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया विधायक सरिता भदौरिया ने बच्चों को समर्पित किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष बसरेहर रजत पोरवाल विनीत कुमार पांडे चंदन पोरवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।