Homeप्रदेशआनंदा डेयरी ने बिना मैदा और आटा के बनाई गई सोया फ्रोजन...

आनंदा डेयरी ने बिना मैदा और आटा के बनाई गई सोया फ्रोजन चाप को किया लॉन्च

रिर्पोटर- सुनील कुमार

हापुड़ – आनंदा डेयरी लिमिटेड डेयरी क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है आज बड़े गर्व से अपने विजन को आगे बढ़ते हुए आनंदा डेयरी के चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित ने रेडी टू कुक और फ्रोजन प्रोडक्ट कैटेगरी में एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए आज अपने नए प्रोडक्ट पनीर डोसा बैटर, 32 ग्राम प्रोटीन से भरपूर टोफू और भारत में पहली बार बिना मैदा और आटा के बनाई गई सोया फ्रोजन चाप लॉन्च किया है ।

उपरोक्त प्रत्येक प्रोडक्ट का बाजार खपत वर्तमान समय में लगभग 4800 करोड रुपए प्रतिवर्ष का है इन सभी की साल दर साल 18 परसेंट की वार्षिक दर से वृद्धि के साथ खपत बढ़ रही है उक्त अति उत्साहक वृद्धि का मुख्य कारण आम लोगों की आधुनिक जीवन शैली में बदलाव एकल परिवारों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या और शहरी पलायन की प्रवृत्तियां है आनंदा के यह सभी प्रोटीन से भरपूर प्रोडक्ट बिना हाथ से छुए अति आधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों के द्वारा तैयार किए गए है। आनंदा के सभी उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट अब राजस्थान महाराष्ट्र वेस्ट बंगाल मध्य प्रदेश और बैंगलोर सहित संपूर्ण भारत के अलावा विदेशों में भी उपलब्ध है। इस लॉन्चिंग के अवसर पर आनंदा डेयरी डायरेक्टर सुनीता दीक्षित सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular