नगर के नखासा मोहल्ले में लगातार आठवीं बार श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया ,गणेश महोत्सव के आयोजन पर इक्यावन कलशों के साथ निकली गई कलश यात्रा

0
34

नगर के नखासा मोहल्ले में लगातार आठवीं बार श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।

इटावा।युवा कार्यसमिति के अध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गणेश महोत्सव में प्रथम दिन नगर में कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के कुंज , मिश्री टोला , कोतवाली चौराहा , नगर पालिका चौराहा पचराहा होते हुए नखासा स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पूजन अर्चन कर मिट्टी से निर्मित 5 फूट ऊंची गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 10 तारीख को महाआरती 11 तारीख को रामायण पाठ 13 तारीख को छप्पन भोग 16 तारीख को भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

समिति के महासचिव विशाल दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष गणेश महोत्सव के लिए प्रतिमा कानपुर से लाई गई है। उन्होंने विशेषता बताते हुए बताया कि आमतौर पर इटावा में जो मूर्तियां लाई है अधिकांश मूर्ति प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी हुई हैं जिनका विसर्जन के दौरान पानी में घुलना संभव नही होता।

आयोजन में मुख्यरूप से पंकज दीक्षित मुकेश वर्मा राकेश शर्मा योगेश तिवारी प्रदीप दीक्षित राकेश वर्मा चंदन शर्मा विशाल दीक्षित रोहित वर्मा वेदांश मिश्रा अर्पित सोनी ओम शर्मा सुधांशु कुशवाह ध्रुव रोहित कश्यप अंकित सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here