भरथना इटावा। मंदिरों से पंडाल चौराहे तक गूंजे गणपति बप्पा मोरिया पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा लड्डूवन को भोग लगे संत करें सेवा से लेकर गणपति बप्पा मोरिया जयकारों के साथ नगर के आजाद रोड स्थित मंदिर दान सहाय प्रांगण से बैंड बाजों की मधुर धुनों के साथ 16 वें श्री गणेश महोत्सव की भव्यता के साथ शुरुआत हुई श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश महोत्सव युवा समिति भरथना के सौजन्य से पिछले वर्ष के भांति ही इस वर्ष भी 108 मंगल कलश के साथ 16वां श्री गणेश महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। भव्य कलश यात्रा में महिलाएं और युवतियों ने सिर पर कलश रखकर नगर के प्रमुख मार्गो आजाद रोड बजाजा लाइन चौराहा सरोजनी रोड होम गंज जवाहर रोड मिडिल स्कूल आदि के मंदिरों के दर्शन कर जल भरकर पुनः महोत्सव प्रांगण में पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कलशों की स्थापना की गई।
आपको बताते चलें कि भक्ति और उल्लास के बीच एकदंत की अगवानी का उत्साह खूब रहा 10 दिनों तक गणेश उत्सव का पर्व बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया जाएगा अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर बड़ी धूमधाम से विदाई होगी।
कलश यात्रा में मौजूद रहे समित अध्यक्ष राजू महेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष राम जी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चंदन वर्मा, मंत्री गोविंद गुप्ता, संयोजक नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, सौरभ वर्मा, पवन यादव, गोरे वर्मा, सचिन कौशल, बॉबी यादव, प्रेम वर्मा, विपिन पोरवाल, भरत पोरवाल, मनीष पोरवाल, गोविंद महेश्वरी, सहित समस्त पदाधिकारीयों व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस भव्य कलश यात्रा में पुलिस प्रशासन की भूमिका प्रशंसनीय रही थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह अपनी टीम एस आई सुरेश यादव, एस आई रहीस पाल,एस आई ईदू हसन, एस आई प्रेमचंद,एस आई भरत, अनुज कसाना अपने हमराहियों के साथ कलश यात्रा में मौजूद रहे।