दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण सिलाई केंद्र का उद्घाटन

0
27

नोएडा, 7 सितंबर 2024: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के सामाजिक प्रकल्प मंथन – सम्पूर्ण विकास केन्द्र (SVK) ने समाज के वंचित वर्ग के लिए एक नई पहल की है। 2008 से पूरे भारत में कार्यरत, मंथन SVK ने अपने समग्र विकास दृष्टिकोण के माध्यम से हजारों जीवन को मूल्यवान शिक्षा से सशक्त किया है। इस पहल के अंतर्गत महिलाओं को कौशल विकास के नये अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त एवं आर्थिक रूप से स्वतन्त्र बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण प्रकल्प की शुरुआत नोएडा में आज की गई।


इस केंद्र के उदघाटन के लिए पोरवाल समाज सेवा समिति के मुख्य संरक्षक, अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल के संगठन महामंत्री, शांभवी महामुद्रा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष श्री सुधीर चंद्र पोरवाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिनके द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई
यह प्रशिक्षण केंद्र कम्युनिटी सेंटर, प्रयाग अस्पताल के पास, सेक्टर-41, नोएडा* में खोला गया है। इस अवसर पर मंचीय कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना एवम अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इसके पश्चात जो महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी उन महिलाओ को मंच पर उनके पहचान पत्र एवम स्टेशनरी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर चंद्र पोरवाल ने इस कल्याणकारी पहल में अपनी उपस्थिति से इसे और अधिक गरिमामय बनाया अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने इस संस्था को हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया और उपस्थित सभी लोगों से यह भी आग्रह किया के आप लोग भी इसमें अधिक से अधिक सहयोग करें सहयोग की कोई सीमा नहीं होती है सहयोग ₹1 से भी किया जा सकता है हजार रुपया से भी किया जा सकता है उससे भी ज्यादा किया जा सकता है और अगर आर्थिक रूप से सहयोग नहीं कर सकते हैं तो शारीरिक रूप से भी सहयोग कर सकते हैं और जिन महिलाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया उन महिलाओं को भी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि सीखने के बाद आप अपने सामर्थ के अनुसार जो भी हो सके इस संस्था को सहयोग अवश्य करना उनके साथ पोरवाल समाज सेवा समिति नोएडा एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल गौतम बुद्ध नगर के सचिव डॉक्टर शैलेन्द्र पोरवाल भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here