Homeप्रदेशबदायूं सांसद आदित्य यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत-दिल्ली से बदायूं...

बदायूं सांसद आदित्य यादव का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत-दिल्ली से बदायूं जाते समय जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में निजामपुर में किया स्वागत

हापुड । आदित्य यादव, सांसद (लोकसभा -बदायू) जनपद मुरादाबाद भ्रमण कार्यक्रम मैं जाते समय शिवा ढाबा निजामपुर पर जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर के द्वारा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ निजामपुर पर रोक कर उनका स्वागत किया गया और सभी का परिचय कराया गया उसके उपरांत थाना देहात पर भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं व लोगों ने आदित्य यादव का स्वागत किया उसके बाद होटल लीग्रैंड गढ़ में भारी तादाद में लोगों ने माला पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर सांसद आदित्य यादव का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने बताया हमने सांसद आदित्य यादव का स्वागत शिवा ढाबा निजामपुर बाईपास पर किया जिसके चलते हम पूरे रास्ते उनके साथ रहे ब्रजघाट पर उनको विदा किया इस अवसर पर समाजवादी के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया इस अवसर प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव प्रदेश सचिव इकबाल कुरैशी जिला अध्यक्ष महिला सभा रेशमा यादव दीपिका यशी यादव पूर्व प्रत्याशी रविंद्र चौधरी , अयूब सिद्दीकी, आरिफ सिद्दीकी,फरमान, जाहिर पहलवान, वकार चौधरी, आदेश गोस्वामी, प्रवीण, साजिदा बेगम, अंजू, श्याम सुंदर, सीमा यादव, अफसाना चौधरी, हरेंद्र यादव, दिल जहां, मुस्लिम, अशोक यादव, नाजिम चौधरी, दिलशाद मलिक, भारती, प्रवीण मोहित नगर, कमल मंसूरी,साजिद सिद्दकी, वॉकर, मोहम्मद रेहान, वसीम मेवाती, आस मोहम्मद, फारूक मलिक, युसूफ राजा, अनीता, , फारूक प्रधान, संजय गहलोत, रोहित जाटव, आमिर सिद्दीकी, विनोद, मोहसिन सलमानी, भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular