एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा: जनपद में बीते शनिवार को रात्रि करीब 10.00 बजे थाना जसवंतनगर के एक गाँव निवासी एक युवक द्वारा सूचना दी गयी कि बीते शुक्रवार को समय करीब 06.30 बजे लड़कियाँ घर से स्कूल जाने को कह कर गयी थी और वापस नही आयी हैं । लडकियां काफी ढूँढने के उपरांत भी नहीं मिली । सूचना को तत्काल ही थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संज्ञान में लिया गया. और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेन्द्र चौबे के कुशल नेतृत्व में थाना जसवंतनगर से टीमों का गठन कर लड़कियों को ढूँढने का प्रयास शुरू कर दिया गया । इसी दौरान ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये 03 बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया ।
बरामद बालिकाओं से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इटावा में रहने वाले सोल्जर उर्फ हिमांशू एवं निहाल उन्हे अपने घर थाना फ्रेंण्डस कालोनी इटावा ले गये थे और वहां से उन्हे दिल्ली ले जाने की साजिश कर रहे थे । बालिकाओं से पूछताछ के आधार पर निहाल उर्फ रवि दिवाकर पुत्र सुशील कुमार निवासी अड्डा गूलर गांधीनगर थाना फ्रेंण्डस तथा सोल्जर उर्फ हिमांशू कठेरिया पुत्र दारा सिंह निवासी अड्डा गूलर गांधीनगर थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा को सराय भूपत तिराहे से गिरफ्तार किया गया ।
अपनी पुत्रियों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित , एग्जीक्यूटिव एडिटर दूत समाचार