इटावा: जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दहेज़ हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
भरथना क्षेत्र के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी आकाशदीप गुप्ता पुत्र प्रभाकर उम्र करीब 37 वर्ष, प्रभाकर गुप्ता पुत्र स्व0 ब्रम्हानन्द गुप्ता उम्र करीब 67 तथा ऊषा गुप्ता पत्नी प्रभाकर गुप्ता उम्र करीब 60 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर भरथना पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की गयी है.
क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान, निरी0 देवेन्द्र सिंह प्रभारी थाना भरथना ने मय टीम के साथ उक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित , एग्जीक्यूटिव एडिटर दूत समाचार