द्बितीय श्री गणेश चतुर्थी युवा महोत्सव होमगंज द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा
भरथना श्री गणेश चतुर्थी युवा महोत्सव होमगंज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी भरथना नगर के मोहल्ला होमगंज में पंडाल में भगवान श्री गणेश की सुंदर मूर्ति स्थापित की गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी है जहां सुबह शाम लोग आरती में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बन रहे हैं 10 दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व प्रसाद ग्रहण कर झांकी के दर्शन करने भक्त अपने-अपने घरों से पहुंच रहे हैं।
द्वितीय श्री गणेश चतुर्थी युवा महोत्सव के अध्यक्ष अमन चौहान ने बताया कि होमगंज के प्रांगण में भगवान श्री गणेश जी की सुंदर और मनमोहक मूर्ति विराजमान की गई है व पंडाल में सभी श्रद्धालुओं के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था की गई है तथा प्रतिदिन आरती व दर्शन एवं मनमोहक झांकियां भी प्रदर्शित होंगी। आरती का समय प्रातः 8:00 बजे और सांय 7:30 बजे से होगी । और 14 सितंबर 2024 दिन शनिवार को बाबा श्याम का जागरण सायं 8:00 बजे से होगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है की आरती में समय से पहुंचकर भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर पुष्प के भागीदार बने।
इस कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष अमन चौहान,उपाध्यक्ष रितिक जादौन, मंत्री सार्थक वर्मा,उपमंत्री विष्णु जादौन, कोषाध्यक्ष मयंक चौहान, उपकोषाध्यक्ष आयुष दीक्षित, एवं गौरव जैन,अमित सोनी,अंकुर पुरवार, गुंजन चौहान, सभासद पम्मी यादव, गगन पोरवाल,अमित जादौन, क्षितिज चौहान आदि तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।