इटावा जीवन दायिनी स्वास्थ विभाग 108 व 102 ALS एम्बुलेंस कर्मचारी संघ न्याय पैदल यात्रा लखनऊ के लिए हुई रवाना कंपनी लगातार एम्बुलेंस कर्मचारियों का शोषण कर रही है न्याय यात्रा स्वास्थ मंत्री से मिलकर शोषण को रोकने की पूरी ताकत लगाएगी संघ आप लोगों के लिए पुन कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहा है संघ के द्वारा 10 सितंबर से इटवा जिले से न्याय यात्रा निकल रही है जो 20 सितम्बर को लखनऊ पहुंचकर कम्पनी के भ्रष्टाचार की पोल खोलेंगी इस न्याय यात्रा में आप सभी कर्मचारियों को सहयोग करने की अपील की जा रही है जिससे सुचारू रूप से यात्रा सम्पन्न हो सकें और व्यापक स्तर पर न्याय यात्रा को प्रचार वगैरा चैनल, समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया जा सके श्रम नीतियों को दरकिनार करते हुए कंपनी लगातार कर्मचारियों पर जबरन शिकंजा कस रही है जो साथी 5 साल पूरे कर चुके हैं उन्हें ग्रेजुएट का लाभ मिलना चाहिए परंतु कंपनी इस पर कुछ नहीं कर रही है उल्टा ऐसे लोगों को चिन्हित करके बर्खास्त किया जा रहा है।
दोस्तों समय आ गया है एकजुट होकर संगठन का साथ दें संगठन के किसी पदाधिकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाये जिससे कम्पनी का भ्रष्टाचार को रोका जाए आशा नहीं पूरा विश्वास है कि आप लोग संगठन के इस न्याय यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और कर्मचारी संगठन को सहयोग राज अवश्य भेजेंगे
जिससे आपको पुनः सम्मान मिल सके यह लड़ाई सब की है बर्खास्त कर्मचारियों के लिए भी कार्यरत कर्मचारियों के हो रहे शोषण के लिए भी सभी 108 102 व ALS के कर्मचारी इस सहयोग में अपना योगदान दें रहे है