इटावाआचार्य विनोबा भावे समिति मिशन की ओर से आचार्य विनोबा भावे जी का 129 वीं जयंती मनाई गई

0
74

इटावा आचार्य विनोबा भावे समिति मिशन के पदाधिकारियों के द्वारा आचार्य विनोबा भावे जी 129 वी जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एव पुरुष बच्चे उपस्तिथि रहे वही राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह शाक्य ने बताया विनोबा जी एक समाज सुधारक थे जो कई वर्ष पैदल चलकर असहाय एव भूमिहीनों को भूदान की जमीन को दान किया गया पूज्य गांधी जी व बाबा विनोबा भावे एवं लोक नायक जय प्रकाश जी व महामहिम डा. राजेन्द्र प्रसाद
द्वारा बनाये गये कानून को भारत वर्ष में लागू करना एवं विनोबा भावे जी के अधूरे कार्य को पूर्ण करना गौ माता की रक्षा एवं राष्ट्र की रक्षा करना आदि संलग्न है भारत में डाकू न बनने देना जो बन गये है उनको राष्ट्र धारा में शामिल करना व उनको अदालत में हाजिर करना आदि है छुआ-छूत व जाति पांत भेदभाव को दूर करके जाति के स्थान पर भारतीय सिखना है भारत में तीन तरह के लोगों में आमदनी से बांटना, करना गरीबी माध्यम उच्च हो आमदनी का प्रमाण पत्र तहसीलदार आदि से कम ना हो भारत में तीन श्रेणी में नौकरी देना गरीबी माध्यम उच्च कोटि वालों को गावों में लघु उद्योग की स्थापना करना तथा शासन से जनता को कच्चा मात देना और उसे शासन खरीद कर बेचना यह सरकार का अधिकार है गावों में गांधी पंचायतों की स्थापना करना जिसमें 90 प्रतिशत वोट वाले मुखिया व प्रधान बनाना गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पानी की व्यवस्था करना व योग केन्द्र खोलना यह सरकार से करना है गांव में ही चुनाव कराना और उनकी वोट संख्या से उसी के से एम.एल.ए., एम. एल. सी.एम. पी. व लोक सभा सदस्य बनाना व राष्ट्रपति का चुनाव गांवों से कराये जाना हो अदालतों को गांव के फैसले पर विशेष ध्यान देना सम्मेलन करके झगड़े निबटाना आदि जिसमें विवध प्राधिकरण की सहायता लेना गांव में शान्प्त समिति का गठन करना व गांव में शान्ती सैनिक बनाकर गांव की रक्षा करना व पुलिस को सहयता थाने पर एक व्यक्ति की नियुक्ति देना जो मानवाधिकार एवं सुप्रीम कोर्ट बाकद के आदेशों का पालन कराये पुलिस के न करने पर सम्बन्धित अधिकारियों का सह यता देना मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च की रक्षा करना धर्म में किसी का भी व्यवधान न होने देना गांव में बाल विवाह व दहेज प्रथा को रोकना, विधवा विवाह कराना व बाल मजदूरी रोकना कन्या भ्रूण हत्या रोकना व मिशन द्वारा शादी करना शिक्षा का प्रचार करना एवं विद्यालय को समय पर खोलना व अच्छी शिक्षा नीति लागू करना एवं शिशु सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को दलाई जाये जिसमें देश का हित हो।

`व भारत देश शिक्षा का प्रतीक हो विकास कार्यों को देखने नियम के अनुसार कार्य न होने पर डी. एम. सूचना देना व राशन की दुकानों जांच करना की कुम्भ सहयोग करना व भ्रष्टाचार रोकना व उसको राजा देना व आपदाओं में साधू समाज व सम्मेलन में सहयोग करता र कमल शान्ति कुम्भों में सी.आई.डी. समकर चम्बल सेना का कैम्प लगाकर ड्यूटी देना व सेना बनाना व धर्म की रक्षा केरला आदि हो 7 विदेशी चीजों का विरोध करना देश की रोकना व चीजों को खरीदना देशी दवाओं का इस्तमाल करना सी.बी.आई. व सी.आई.डी आदि को स सहायता देना व भारत का 1960 में जो महिम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के बनाये गये कानून का पालन करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here