सनातन धर्म विश्व को शान्ति सौहार्द के साथ राष्ट्र चेतना को जगाने का कार्य कर रहा है मनुष्य का विचार ध्यान और समृद्ध का मूल मंत्र सनातन धर्म ही प्रदान कर सकता है। आज सामाजिक व्यवहारिक और आर्थिक परिवेश में रहन-सहन भोजन आहार के साथ-साथ मानसिक शुद्धता को भी बल प्रदान करता है यही धर्म है जो सभी का आदर (वसुधैव कुटुंबकम्) के साथ विश्व को एक सूत्र में एक साथ बांधने और समाज को सुख शांति के साथ रहने और सभी का आदर करने का सूत्र प्रदान करता है।
आचार्य अमित मिश्रा जी महाराज कानपुर