भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम का करेगी आयोजन

0
26


इटावा। भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के तत्वावधान में 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक नारायण वैंकट हाल ड्रीमलैन्ड निकट रेलवे स्टेशन पर संस्कृति सप्ताह कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें परिषद् बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को प्रकट करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कर अवसर प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
कार्यक्रम संयोजक हरी शंकर त्रिपाठी, नन्द कुमार यादव और श्रीमती प्रतिभा सिंह ने बताया कि 23 सितम्बर सोमवार को अपराह्न 2 बजे से भारत की महान विभूतियां और संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता विवेक रंजन गुप्ता और श्रीमती वर्षा दुबे , 24 सितम्बर मंगलवार को अपराह्न 3 बजे से अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता अनुराग मिश्र ‘असफल ‘ , श्रीमती निशा गुप्ता , 25 सितम्बर बुधवार को अपराह्न 3 बजे से भाषण एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता राम शंकर श्रीवास्तव और श्रीमती सुमन दुबे, 26 सितम्बर गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से महिला प्रतियोगिता श्रीमती शुभदा शुक्ला, श्रीमती सन्ध्या यादव और श्रीमती मुकुल अग्रवाल, 27 सितम्बर शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से चित्रकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी आशा राम मिश्रा, कुलदीप कुमार कश्यप और आनन्द कुमार सरवही , 28 सितम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे से समूहगान प्रतियोगिता जिसमें एक टोली में अधिकतम 8 छात्र/ छात्राएं चेतना के स्वर पुस्तक से हिन्दी और संस्कृत गीत तथा लोक गीत गायन विकास नारायण सक्सेना और कुलदीप अवस्थी, 29 सितम्बर रविवार को अपराह्न 3 बजे से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुन्ना लाल वर्मा और राजीव अवस्थी की देखरेख में सम्पन्न होगा।
उक्त दिवसों पर क्रमशः डा0 श्याम पाल सिंह प्राचार्य पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय इटावा, डॉ0 राजीव राज वरिष्ठ कवि, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार शर्मा प्राचार्य चौधरी चरण सिंह पी. जी .कालेज हैंवरा ( इटावा) , श्रीमती सीमा शाक्य सदस्य उ0प्र0शिक्षा सेवा चयन आयोग, डॉ0 रिपुदमन सिंह पूर्व क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी , पुरस्कार वितरण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ0 आर. एन. दुबे जिला समन्वयक , मधुर श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन सचिव, सत्य प्रकाश उपाध्याय प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्रीमती नीलिमा चौधरी प्रान्तीय महिला संयोजिका, संजय मिश्रा प्रान्तीय महासचिव और श्री संजय अग्रवाल क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क, विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित किये गये हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बी. के. सिंह, अनुराग मिश्र ‘असफल ‘ , कुलदीप कुमार कश्यप, आशा राम मिश्रा, राम शंकर श्रीवास्तव, आनन्द प्रकाश नारायण दुबे को संचालन मण्डल में सम्मिलित किया गया है। ओम नारायण शुक्ला व्यवस्थापक , शाखा अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय, सचिव राजीव लोचन दीक्षित, कोषाध्यक्ष राज शेखर तिवारी, निखिल चौधरी संगठन सचिव, श्रीमती शैलजा पाठक महिला संयोजिका, ओम रतन कश्यप मीडिया प्रभारी आदि परिषद् के शेष सभी सम्मानित सदस्य गण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। स्थानीय समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रमों में छात्र – छात्राओं को अवश्य प्रतिभाग कराने का सहयोग प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here