स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत वृहद स्वच्छता एवं जन जागरुकता अभियान चलाया नगर पालिका परिषद , इटावा ने भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा 2024 दिनांक :- सितंबर 24 से 2 अक्टूबर 2024 के अन्तर्गत वार्ड नं 2 मड़ैया शिवनारायण में रामलीला मैदान पर के. आर. रिसॉर्ट मैरिज होम के बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया गया एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 डोर टू डोर अवेयरनेस के लिए लोगों को बताया गया।
इस विशेष सफाई अभियान में अधिशाषी अधिकारी- विनय कुमार मणि त्रिपाठी जी , स्वच्छ भारत मिशन के डी.पी.एम. – सुनील कुमार एवं ब्रांड एम्बेसडर (नगरीय) – डा० हरिशंकर पटेल , मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक – राकेश कुमार जी , , सफाई नायक – सुनील कुमार , जयवीर , अंशुल , अनिकेत , गोलू आदि लोग मौजूद रहे।