इटावा भरथना।भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के तत्वावधान में ॐ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम पर प्रतिदिन पितृपक्ष अनुष्ठान में हवन-यज्ञ पर बैठने 5 सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है यह कार्यक्रम 15 दिन तक चलेगा कल दिनांक 19-9-2024 को निम्न सदस्यों ने सहभागिता सुनिश्चित की है।अंकित पोरवाल,अनुज पाण्डेय,अनिल पांडेय, सर्राफ,ब्रम्हानंद गुप्ता,सी के शुक्ला।
इसी क्रम में कल दिनांक 18-9-2024 दिन बुधवार ॐ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम पर श्री मद्भागवत के श्लोक पर पितृपक्ष में हवन-यज्ञ किया जा रहा है भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना के, सम्मानित सदस्य अंशु वर्मा,अशोक पोरवाल कोषाध्यक्ष, अशोक चोपड़ा,मक्खन सिंह वर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष,देवेन्द्र पोरवाल,अमित अग्रवाल डॉ आर एन दुबे जिला समन्वयक यह कार्यक्रम परिषद के सम्मानित सदस्य आशुतोष चौरसिया के सौजन्य से पितृपक्ष में 15 दिन तक चलेगा जिसमें श्री मद्भागवत के 18000 श्लोक का हवन-यज्ञ एवं सायं श्रीमद्भागवत कथा होगी।