सदर विधायक सरिता भदौरिया ने व्यापारियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए नई मंडी परिषद से नाला निर्माण का प्रस्ताव शासन को भिजवाया

0
40


इटावा शहर के व्यापार मंडलों की मांग पर सदर विधायक सरिता भदोरिया ने आज जिला अधिकारी इटावा सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर नई मंडी परिसर से सेंगर नदी तक नाला निर्माण का प्रस्ताव बनवाकर शासन को भेजा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार की अध्यक्षता में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने नवीन मंडी परिषद में नाला निर्माण एवं शहर में जल भराब की समस्या शहर में एक आधुनिक ऑडिटोरियम हाल बनाने यमुना नदी के तट पर हनुमान घाट के जीर्णोद्धार कराने के संबंध मेंडूडा से मलिन बस्ती के सड़कों के निर्माण एवं शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने के संबंध मेंपूरे शहर में जल भराव की समस्या को समाप्त करने के लिए शान द्वारा नाला निर्माण को भेजे गए धन की भी समीक्षा की और साथ ही नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी से पूरे शहर की जल भराव की समस्या के लिए जहां कहीं आवश्यक हो वहां नाला निर्माण के प्रस्ताव के लिए आम जनमानस से सुझाव लेकर शीघ्र ही प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार अपर जिलाधिकारी उप जिलाधिकारी इटावा नगर पालिका अधिशासी अभियंता एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ कार्य योजना तैयार की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here