Homeप्रदेशकौशल विकास केंद्र संचालक सहित चार पर युवती को गायब करने का...

कौशल विकास केंद्र संचालक सहित चार पर युवती को गायब करने का मामला दर्ज..

दो माह पूर्व केंद्र संचालक के साथ ट्रेनिंग के लिए फरीदाबाद गई थी युवती, अब तक नहीं लौटी घर..

इटावा- भरथना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम निवासी एक महिला ने भरथना के इटावा रोड स्थित वंधारा में कौशल विकास केंद्र के संचालक तथा 4 अन्य लोगों के खिलाफ अपनी पुत्री को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, 19 वर्षीय युवती कौशल विकास केंद्र बंधारा में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी, परिजन के मुताबिक बीती 2 जुलाई को युवती केंद्र संचालक हरिओम यादव तथा धर्मेन्द्र कुमार के साथ अकोड़ हॉस्पिटल फरीदाबाद गयी हुयी थी तब से युवती का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है ना ही युवती के फ़ोन पर कोई संपर्क हो पा रहा है । युवती की माँ की माने तो युवती के बारे में पूछने पर केंद्र संचालक इधर उधर की बातें कर रहा है, युवती के परिजनों द्वारा जब फरीदाबाद के बताये गए हॉस्पिटल में जानकारी की गयी तो उक्त हॉस्पिटल के द्वारा बताया गया कि कौशल विकास केंद्र भरथना से कोई भी छात्रा ट्रेनिंग के लिए नहीं आई है ।

युवती के परिजन उक्त हॉस्पिटल से वापस आ रहे थे तभी गोल्डी पुत्र अशोक कुमार निवासी आंबेडकर नगर भरथना, तथा शिवा उर्फ़ युवराज पुत्र रामकुमार निवासी कंधेसी पचार भरथना युवती के परिजनों को मिले और उनसे कहा कि तुम्हारी बेटी अब तुम्हे नही मिलेगी तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है अब तुम लोग अपनी बेटी को नही ले जा पाओगे । गायब युवती की माँ ने कौशल विकास केंद्र बंधारा के संचालक हरिओम यादव तथा केंद्र में काम करने वाले धर्मेन्द्र कुमार तथा उनके सहयोगी गोल्डी व शिवा पर उनकी पुत्री को षड्यंत्र के तहत गायब करने का मामला भरथना थाने में दर्ज कराया है ।

गायब युवती की मां का कहना है दो माह बीत गए है लेकिन अब तक हमारी पुत्री का कोई सुराग नहीं लग रहा है, मुझे चिंता इस बात की है कि कहीं मेरी पुत्री के साथ कोई अनहोनी न हो जाए । अब देखने वाली बात यह होगी कि भरथना पुलिस गायब युवती को कब तक ढूंढ पाती है , या फिर युवती की माँ न्याय के लिए यूँ ही दर-दर भटकती रहेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular