इटावा।भरथना बिधूना रोड श्री बाल रूप हनुमानगढ़ी छोला मंदिर पर चल रहे 43वें मंगल महोत्सव के अंतिम दिन आदर्श रामलीला मंडल पार्टी द्वारा विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ समाजसेवी प्रेम सिंह यादव मुखिया व मंदिर समिति के अध्यक्ष रूप किशोर गुप्ता रुपे ,महामंत्री विकास दीक्षित दीपू ,मंदिर प्रबंधक राजू चौहान व राजेश चौहान ,आचार्य अमित मिश्रा ने भगवान श्रीराम लक्ष्मण व परशुराम की आरती उतार कर किया।
धनुष भंग में राम की भूमिका में आदित्य त्रिपाठी, लक्ष्मण की भूमिका में अमर दीप अवस्थी, परशुराम की भूमिका मे बृजेश त्रिपाठी, जनक की भूमिका में रामलाल, बाणासुर की भूमिका में अभिषेक, रावण की भूमिका में सुदेश,कॉमिक की भूमिका में टार्जन जालौन के साथ-साथ रावण के दरबार में नृत्य करने वाली नृत्यांगना सरगम व प्रीति, मुस्कान व्यास कृपाल बालाजी सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।सारी रात लक्ष्मण परशुराम संवाद को देख श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।समिति के पदाधिकारी द्वारा आए हुए सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव मंदिर निरीक्षक अमित यादव रौली सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।