इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव हिमांशु यादव जी को इस वर्ष दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर को चल रहे। अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो वूमेंस लीग में उनके अनुभव और कोच में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, कोच की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से सुशोभित किया गया है। कहते हैं कि कोच किसी खिलाड़ी के मनुष्य रूपी शरीर में प्राण की तरह ही है । खिलाड़ी के प्रदर्शन में कोच की मुख्य भूमिका होती है।हिमांशु यादव जी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष इंजीनियर हरी किशोर तिवारी जी ने बताया की इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव हिमांशु यादव जिला में ताइक्वांडो के स्तर को उत्कृष्टता की ओर ले गए है। सभी खिलाड़ी प्रति वर्ष सफलता के आयामों को प्राप्त कर रहे है। संघ की कोषाध्यक्ष नबीला जी व मीडिया प्रभारी तरुण रंजन गुप्ता जी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। वही इटावा जिला ताइक्वांडो संघ के परिवार के लिए गौरवान्वित क्षण हैं।