आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को नगर पालिका परिषद इटावा के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 5वें दिन स्वच्छता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्री शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज के 61 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें 20 बच्चों ने स्वच्छता के ऊपर सही जबाब दिये उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर डा० हरीशंकर पटेल ,परियोजना विश्लेषक श्री जयबीर सिंह, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सुजीत कुमार, डीपीएम सुनील कुमार एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक नत्थीलाल कुशवाहा के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया
विजेता छात्राओं में सलोनी यादव , जारा नाज , राधा, शालिनी बाथम , प्रियांशी न राजपूत , अलीशा , कशिश , नीलम , रागिनी राठौर , साक्षी , तान्या , प्रिंसी , आसमा , अनन्या , दिप्ती जैन , पायल , इन्दू शिवानी , खुशी तथा नन्दनी रही छात्राओं ने गीले व सूखे कूडे में अन्तर , कूड़े के प्रकार , एवं उनकी प्रोसेसिंग साइकिल वा प्रोसेसिंग प्लांट्स के विषय आदि के प्रश्नों का बाखूबी से उत्तर दिया
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती अनामिका वर्मा,अध्यापिका डॉक्टर बिंदु, सुश्री अर्चना गौतम, श्रीमती आसिंधु कुमारी, श्रीमती बीपी लता, श्रीमती बबीता सिंह, श्रीमती रजनी पाल, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती रीता कुमारी, सुश्री रिंकी, श्रीमती शिल्पा सिंह तथा वार्ड के सुपरवाइजर चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।