भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा आज दिनांक 21-9-24 को एम एस के इंटरनेशनल स्कूल एवं एम एस के पब्लिक इंटर कालेज भरथना में बंगलादेश में हुई हिंसा पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें M S K पब्लिक इंटर कालेज में कृतिका कक्षा 11प्रथम अनुष्का कक्षा 12 द्वितीय व रोनक कक्षा 10 तृतीय स्थान पर रही M S k इंटरनेशनल स्कूल में खुशी कक्षा 12 प्रथम योगांश दीक्षित कक्षा 10 द्वितीय व भावना यादव कक्षा 11 तृतीय स्थान पर रही कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वन्देमातरम् करके किया गया।
इस अवसर कार्य वाहक अध्यक्ष राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, महिला संयोजिका श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव जिला समन्वयक डॉ आर एन दुबे प्रांतीय सह प्रकल्प प्रभारी,अनिल श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा पाल श्रीमती बीना श्रीवास्तव इन्जि विनोद पोरवाल,सुभाष श्रीवास्तव विद्यालय के चेयरमैन महेश सिंह कुशवाह प्रबल प्रताप सिंह कुशवाह सहित अनेक सदस्यों व शिक्षकों की उपस्थिति रही निर्णायक मंडल में महिला संयोजिका श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव परिषद के सम्मानित सदस्य सुभाष श्रीवास्तव तथा विद्यालय के विद्वान शिक्षक अंशुमान वर्मा रहे। विद्यालय के चेयरमैन ने सभी को स्वल्पाहार कराया राष्ट्रीय गान कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।