इटावा। विगत दिनों समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित द्वारा अपनी फेसबुक पर जैन समाज के महापर्व ‘क्षमावाणी’ पर उपहास उड़ानें वाली पोस्ट की थी। जिसका जैन समाज ने सपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को अवगत कराया और कहा इस टिप्पणी से सकल जैन समाज मे रोष व्याप्त है। जैन समाज द्वारा रोष व्यक्त करने पर समाजवादी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर सपा जिला महासचिव वीरभान भदौरिया(वीरू) ने तत्काल प्रभाव आलोक दीक्षित को पदमुक्त किये जाने पर विश्व जैन संगठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन, महामंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष विमल जैन, रजत जैन, पूसी जैन, चक्रेश जैन, गौरव कान्त जैन, विशाल जैन, अर्पित जैन, नीरज जैन, सुनील जैन, शेखर जैन, नितिन जैन आदि ने सपा कार्यालय पर पदाधिकारीयों अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।