नगर पालिका परिषद , इटावा ने एक पेड़ मां के नाम से लगाया

0
44

इटावा।केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद इटावा एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट कमेंत में एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण कराया गया।

मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर मंडल कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती पलक शर्मा ने अपने कर कमलों से पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) , इटावा के ब्रांड एंबेसडर – डॉ हरिशंकर पटेल ने अपनी माँ स्व० श्रीमती कृष्णाकांती की याद में एक पेड़ लगाकर आम जन मानस से लगाने के लिए अपील की ,

*डीपीएम -सुनील कुमार , स्वच्छ भारत मिशन परियोजना विश्लेषण- जयवीर सिंह , आईटीसी क्लस्टर सुपरवाइजर - सुजीत कुमार ने भी पौधों को लगा कर खुशी जाहिर की।* 

पौधारोपण कार्यक्रम को प्लांट इंचार्ज सुनील कुमार, नवनीत वा अभिषेक, महेश रंजीत ने नींव की ईंट की तरह सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here