Homeप्रदेशशादी के दो माह बाद ससुराल में नव विवाहिता का फंदे पर...

शादी के दो माह बाद ससुराल में नव विवाहिता का फंदे पर संधिग्ध परिस्थितयों में लटका मिला शव, मचा हड़कंप

Eइटावा – निया कानपुर देहात के रहने वाले भगत विश्वकर्मा ने अपनी पुत्री पिंकी उम्र 23 वर्ष की शादी इटावा जनपद के भरथना में सोनू उम्र 24 वर्ष के साथ 11 जुलाई 2024 को की थी, जो ट्रक ड्राइवर है । शादी के बाद दोनों काफी खुश थे, ससुराल में पिंकी अपनी सासू मां, नन्नद और पति के साथ भरथना में नगला पुठ, यादव नगर में रह रही थी । सोनू के अन्य भाई व पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते है ।

शादी के मात्र दो माह ही गुजरे थे कि मंगलवार की शाम करीब 04 बजे पिंकी का शव ससुराल के घर में दूसरे मंजिल के कमरे में लटके होने जानकारी परिजनों को मिली, वैसे ही पिंकी के मायके कानपुर तक कोहराम मच गया । मायके के परिजन कुछ घंटे में बेटी की ससुराल पहुंच गए जहां उन्होंने देखा कमरे में दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद है, वही दूसरा दरवाजा खुला हुआ है ।घटना की सूचना मायके से आए परीजनों ने भरथना थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही आनन फानन में ग्रामीण एसपी सत्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, फॉरेस्टिंग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे ।

कमरे में लगी कुंडी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला और जांच पड़ताल कर सभी साक्ष्य एकत्रित कर मृत नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आपको बता दें मृतिका का पति सोनू दिल्ली में किसी कंपनी के ट्रक का चालक था , जो शादी के बाद ड्यूटी पर गया था, कुछ दिन पूर्व भी वह अपनी पत्नी के कहने पर घर लौटा था घटना के बाद पुलिस ने सोनू से पूछताछ की सोनू ने पुलिस को बताया अब तक किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था । हमारी पत्नी पिंकी ने यह कदम क्यों उठाया है इस बात किं जानकारी मुझे नहीं है …

RELATED ARTICLES

Most Popular