नगर पालिका परिषद ,इटावा द्वारा स्वच्छता की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में के के इण्टर कालेज के 40 बच्चे हुए विजयी

0
28

नगर पालिका परिषद ,इटावा द्वारा स्वच्छता की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे के के इण्टर कालेज के 40 बच्चे हुए विजयी

शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक अध्यक्ष ज्योति गुप्ता एवं अधिशाषी अधिकारी विनय माणि त्रिपाठी जी की देख रेख में नगर पालिका परिषद इटावा एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज , इटावा में परियोजना विश्लेषक जयवीर सिंह , स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर – डॉक्टर हरिशंकर पटेल , सुपरवाइजर सुजीत कुमार के द्वारा स्वच्छता वर्कशॉप दी गयी वर्कशॉप में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया – वेस्ट के प्रकार , प्रोसेसिंग साइकिल एवं फैसिलिटी के बारे में जानकारी प्रदान की गई वर्कशॉप के उपरांत बच्चों के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई इसमें सही जवाब देने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट विद्यालय के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ हरिशंकर पटेल ,प्रधानाचार्य प्रवेंद्र सिंह एवं परियोजना विश्लेषक जयवीर सिंह के कर कमलों द्वारा विजयी 40 बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


स्वच्छता की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निम्न 40 बच्चों दिव्यांशु , वैष्णवी , सीवी राजपूत , हर्ष , अमन कुशवाहा, रागनी , गौरव पटेल , आरव पटेल , अंकित , अलका यादव जान्हवी ,आदि रहे विजयी।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ का स्मरणीय योगदान रहा मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रमेन्द्र सिंह , योगेश कुमार वर्मा , देवेंद्र सोनकर ,अवधेश वर्मा , रामचंद्र , जितेंद्र , अजीत कुमार , अशोक कुमार नगर पालिका परिषद , इटावा के स्टाफ अंशुल पवन , आसिफ का भी सराहनीय योगदान रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here