इटावा।भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगला पूठ यादव नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवविवाहिता का शव घर के दूसरी मंजिल के कमरे में लटकता हुआ पाया गया। नगला पूठ यादव नगर निवासी पिंकी पत्नी सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुयी है. नवविवाहिता का शव फंदे पर झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया।. परिजनों की चीख पुकार सुन स्थानीय निवासियों की भारी भीड घटनास्थल पर इक्कठा हो गई। घटना की सूचना तुरंत ही स्थानीय पुलिस को दो गई।
उक्त घटना की सूचना जैसे ही मृतका के मायके के परिजनों के पास पहुंची तो घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके के परिजन भी चीख पुकार करते हुए मौके पर पहुंच गए।
आपको बता दें कि मृतका पिंकी पुत्री भगत विश्वकर्मा (23 वर्ष) कानपुर देहात के रनिया गांव की रहने वाली थी मृतका की शादी लगभग दो माह पूर्व नगला पूठ यादव नगर निवासी सोनू पुत्र शिवदास के साथ हुई थी
दोनो बड़ी ही हंसी खुशी के साथ परिवार में रह रहे थे। देर शाम हुई इस अप्रिय घटना ने परिवारी जनों के साथ साथ स्थानीय निवासियों को भी झकझोर के रख दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान व भरथना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह पुलिस टीम तथा फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। तथा शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .