वोट मांगते समय बड़े-बड़े लोग आए और गली बनवाने का आश्वासन देकर गए लेकिन 30 साल गुजर गए लेकिन आज तक गली का निर्माण नहीं हो सका

0
69

इटावा

भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर के चक्कर में फसा वार्ड नंबर 13 ऊसरा अड्डा

नरक की जिंदगी जीने को मजबूर यशोदा नगर के लोग

वोट मांगते समय बड़े-बड़े लोग आए और गली बनवाने का आश्वासन देकर गए लेकिन 30 साल गुजर गए लेकिन आज तक गली का निर्माण नहीं हो सका

मोहल्ले वालों के अनुसार बरसात के समय में बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो जाता है और कई बार नगर पालिका को भी एप्लीकेशन दी गई लेकिन नगर पालिका द्वारा इस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया

और सभासद तो मानो इस गली को अपने वार्ड में मानते ही नहीं है ना तो आज तक सफाई नायक ने कभी इस गली की साफ की व्यवस्था करवाई

और ना ही सभासद ने गली को देखा कि और लोगों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण हो सके

आज तक कभी गली को आकर देखना तक उचित नहीं समझा और ना ही किसी भी दिन साफ सफाई करवाई गई

आसपास गंदगी और पानी भरा होने के कारण लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं

कूड़े के लगे ढ़ेर साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं सफाई

सब कुछ बदला लेकिन यशोदा नगर मोहल्ले वासियों के नहीं बदले हालात आज भी नरक की जिंदगी को जीने को मजबूर है नगर पालिका के दावे हवा हवाई

आखिर नगर पालिका इस गली का कब लेगी संज्ञान करोड़ रुपए का बजट खर्च लेकिन कई गलियां ऐसी भी है जहाँ से पैदल निकलना भी मुश्किल है

नगर पालिका को गलियों का भी संज्ञान लेना चाहिए और उनका भी टेंडर करके जल्द से जल्द बनवाना चाहिए

जितेंद्र यादव ने बताया कि 30 साल हो गए रहते रहते लेकिन आज तक हमारी गली का निर्माण नहीं हो पाया गली के बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

पूनम ने बताया कि कभी भी इस गली में सफाई कर्मचारी झाड़ू तक लगाने नहीं आते हैं और ना ही आज तक सभासद इस गली को देखने आए हैं कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं लेकिन साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है

किरण ने बताया बरसात का मौसम है बीमारियां पनप रही है लेकिन आज तक एंटी लावा का कभी छिड़काव नहीं किया गया है लोग बीमार हो रहे हैं

सपना ने बताया कि पूरे यशोदा नगर पानी की पाइपलाइन बिछी है लेकिन कुछ ही घरों में पानी के कनेक्शन और 80 परसेंट घरों में पानी के कनेक्शन नहीं है वाटर टैक्स और हॉउस टैक्स लगातार आ रहा है लेकिन जब नगर पालिका के पास जाते हैं तो वह कहते हैं आप अपना पानी कनेक्शन खुद करवा ले

आखिर बगैर लोगों के घरों में कनेक्शन किए बगैर कैसे बिल हो जाते पास ?

आज भी कई लोगों के घरों तक नहीं पहुंच रहा नगर पालिका की टंकी का पानी वॉटर टैक्स लग रहा पूरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here