इटावा आज कचहरी परिसर में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं लाइन पार व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व मे सैकड़ो व्यापारीयों नें कचहरी पहुंच कर जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार राय को अपनी समस्या के संबंध मे ज्ञापन दिया उसके बाद उपजिलाधिकारी सदर श्री विक्रम सिंह राघव नें व्यापारियों से वार्ता की,
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हमारे व्यवसायिक भूखंड एवं निर्मित प्रतिष्ठान जे के होस्पिटल से आगरा कानपुर हाईवे के बीच सिस्थित हैं,जो कि शहर का घना व्यवसायिक क्षेत्र है,इस रोड पर डिवाइडर सड़क के बीच मे न बनकर किनारे बनाये जा रहे हैं,जिस कारण सड़क के किनारे सर्विस रोड मात्र पांच मीटर की रह जाती है,जिस कारण व्यापारियों के माल लेकर आने जाने वाले वाहन का चलना संभव नहीं है,क्योंकि नवीन मंडी क्षेत्र होने के कारण अधिकतर कृषि व्यापारियों के गोदाम,दुकानें आदि मौजूद हैं,किनारे डिवाइडर बन जानें से हम सब व्यापारियों को बहुत समस्या होगी, तथा धान,आलू, गेहूं आदि की फसलों के मंडी आने के समय यहां जाम कि समस्या और ज्यादा विकराल हो जायेगी,
व्यापारियों की मांग पर उपजिलाधिकारी सदर नें व्यापारीयों के सामने ही एन एच के अधिकारियों से वार्ता की,और अभी डिवाइडर का रोकनें को कहा गया है,उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करेगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा ,ज्ञापन देनें वालो मे शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,वीनू यादव, योगेंद्र कुमार यादव, संदीप यादव, सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।